Posts

Showing posts from March, 2024

मुनि श्री 108 विशोक सागर जी महाराज के 16 अक्टूबर, 2022 के प्रवचन का सारांश

Image
मुनि श्री 108 विशोक सागर जी महाराज के 16 अक्टूबर, 2022 के प्रवचन का सारांश ( परम पूज्य उपाध्याय श्री विशोकसागर महाराज की लेखनी से ) आज महाराज श्री का मंगल प्रवचन 14 सैक्टर की कोठी नम्बर 1013 में हुआ। भक्तों ने उनके प्रवचन का आनन्द लिया और स्वयं को कृतार्थ किया। आज महामना श्री कृष्णलाल पँवार, माननीय राज्यसभा सांसद, हरियाणा ने महाराज श्री के दर्शन-प्रवचन का लाभ लेकर स्वयं को धन्य माना। महाराज श्री ने सबको अहिंसा के पथ पर चलने के लिए आजीवन पाँच आवश्यक नियमों का पालन करने के लिए संकल्प-बद्ध किया। 1. अहिंसा व्रत - बिना प्रयोजन किसी जीव की हत्या नहीं करूँगा। 2. व्यसन-मुक्ति - मदिरा आदि का सेवन नहीं करूँगा। 3. शाकाहार - किसी पशु-पक्षी का माँस व अण्डे का सेवन नहीं करूँगा। 4. बेटी बचाओ - भ्रूण हत्या कभी स्वयं भी नहीं करूँगा और किसी की अनुमोदना भी नहीं करूँगा। 5. स्वच्छता - सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखूँगा और वहाँ पर गंदगी नहीं फैलाऊँगा। मुनि श्री ने बताया कि अज्ञान रूपी अंधकार सारे संसार में व्याप्त है। जैसे हम अंधकार को दूर करने के लिए दीपक जलाते हैं, वैसे ही मिथ्यात्व ...