Posts

Showing posts from August, 2025

मुनि श्री 108 विशोक सागर जी महाराज के 15 अगस्त, 2022 को केन्द्रीय कारागार, हिसार में दिए गए प्रवचन का सारांश

Image
मुनि श्री 108 विशोक सागर जी महाराज के 15 अगस्त, 2022 को केन्द्रीय कारागार, हिसार में दिए गए प्रवचन का सारांश ( परम पूज्य उपाध्याय श्री विशोकसागर महाराज की लेखनी से ) प्यारे बन्धुओं! आज का दिन परम पावन और पुनीत है। आज 15 अगस्त का दिन सारे भारत में विशेष उमंग व हर्षोल्लास से मनाया जाता है क्योंकि आज से 75 वर्ष पूर्व भारत को अंग्रेज़ों की दासता से मुक्ति मिली थी। इसलिए 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। वास्तव में यह पूर्ण सत्य है कि बन्धन में तो कोई नहीं रहना चाहता। मैं जानता हूँ कि सभी जीव चाहते हैं कि वे बन्धन से और दुःखों से मुक्त हों। यहाँ आते ही एक बच्चे ने मुझ से पूछा कि महाराज जी! यहाँ सब सीरियस और साइलेंट क्यों हैं? मैंने उत्तर दिया कि बेटा! बन्धन में रह कर भला कौन हँसेगा? यहाँ से तो सब जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं। आपको यहाँ बन्धन में बाँध कर लाया गया है और मुझे वन्दन करके लाया गया है। जानते हैं क्यों? जब हमने जेल में प्रवेश किया तो जेलर साहब आदि ड्यूटी पर तैनात सभी व्यक्तियों ने मेरी चरण वन्दना की, क्योंकि हम जैन दिगम्बर मु...