श्री मल्लिनाथ छोटा मंदिर जी, गांधी चौक, हिसार में भक्तामर विधान का आयोजन
श्री मल्लिनाथ छोटा मंदिर जी, गांधी चौक, हिसार में भक्तामर विधान का आयोजन मुनि श्री विशोक सागर जी महाराज के 23 अगस्त, 2022 के प्रवचन का सारांश ( परम पूज्य उपाध्याय श्री विशोकसागर महाराज की लेखनी से ) श्री मल्लिनाथ छोटा मंदिर जी, गांधी चौक, हिसार में 23 अगस्त, 2022 को भक्तामर विधान का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने पुण्य-लाभ लिया। महाराज श्री ने अपने प्रवचन में बताया कि यह जीव अनादिकाल से मिथ्यात्व से ग्रसित है और यही कारण है कि वह संसार में 84 लाख योनियों में भटक रहा है। यदि हमने एक बार भी सम्यक्त्व को धारण कर लिया, एक बार भी हमारी सच्ची आस्था व श्रद्धा जाग गई, तो हमारा मोक्ष मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। मुख्य रूप से तीन योग होते हैं - मनोयोग, वचनयोग व काय योग। उनसे हम मिथ्यात्व के मार्ग पर भी भटक सकते हैं और मोक्ष की राह पर भी चल सकते हैं। चाहे तो हम उन्हें अशुभ उपयोग में लगा लें, चाहे शुभ उपयोग में लगा लें और चाहे शुद्ध उपयोग में लगा लें। तत्त्वार्थ सूत्र के नौवें अध्याय के दूसरे सूत्र में आचार्य उमास्वामी ने बताया है कि सबसे पहले गुप्ति को धारण करें और कछुए के स...