अष्टाह्निका पर्व
अष्टाह्निका पर्व की जानकारी
(१) पूरे साल में कितनी बार अष्टाह्निका आती है और कौन-से महीने में?
उ० - वर्ष में कुल तीन बार अष्टाह्निका शाश्वत पर्व आते हैंः-
कार्तिक मास में, फाल्गुन मास और आषाढ़ मास में।
(२) अष्टाह्निका पर्व कौन-सी तिथि से कौन-सी तिथि तक होते हैं?
उ० - कार्तिक शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा पर्यंत, फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा पर्यंत तथा आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा पर्यंत।
(३) यह पर्व अंतिम आठ दिन में ही क्यों आता है?
उ० - क्योंकि गुजराती में सुदी से महीने की शुरुआत होती है और बदी में पूरा होता है। लेकिन हिंदी, मराठी में बदी से महीने की शुरुआत होती है इसलिए इन्हें अंतिम आठ दिन का माना जाता है।
(४) इस पर्व में 4 प्रकार के देव कौन-से द्वीप पर पूजा करने जाते हैं और उसका द्वीप और समुद्र की अपेक्षा से कौन-सा नंबर आता है?
उ० - ये देव नंदीश्वर द्वीप पर पूजा करने जाते हैं, जिसका नंबर आठवाँ है। द्वीप और समुद्र मिला कर 15 वाँ नंबर होता है।
(५) इस पर्व में किस की भक्ति की जाती है?
उ० - इस पर्व में सिद्धों की भक्ति की जाती है।
।। ओऽम् श्री महावीराय नमः ।।
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment